हरदोई में 9552 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 3764 ने दी परीक्षा, जानें वजह

हरदोई। समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के सभी परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न हुई। प्रशासन ने 21 परीक्षा केंद्रों पर 9552 अभ्यर्थियों की परीक्षा की व्यवस्था की लेकिन कड़ी सुरक्षा से मात्र 3764 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी।


नकल विहीन परीक्षा के लिए पहली बार आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के उपयोग सहित केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी परीक्षा संपन्न होने तक परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। सीएसएन पीजी कॉलेज, बघौली स्थित आर्चीशा पब्लिक स्कूल पहुंचे, यहां उन्होंने परीक्षार्थियों की जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को लोक सेवा आयोग के निर्देशों के पूर्ण अनुपालन के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर डीएम व एसपी ने कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। प्रशासन की सख्ती का ही असर रहा कि लगभग 61 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।


प्रशासन की कड़ाई को लेकर परिक्षार्थियों के मोबाइल, घड़ी, माला, कड़ा व अन्य सामग्री परीक्षा केंद्रों के बाहर ही जमा कराए गए। परीक्षार्थियों के पास मोबाइल व अन्य सामान परीक्षा कक्ष के बाहर बनाए गए क्लॉक रूम में सुरक्षित रखवाया गया। वाहनों को भी निर्धारित दूरी पर बनाई गई पार्किंग में खड़े किए गए। परिक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए परिवहन निगम की बसें पहले से ही रोड़वेज बस स्टेशन पर खड़ी थीं। निगम ने अन्य जिलों के लिए सवारियों को पहुंचाने को लेकर बसों को रिजर्व रखा था। जहां की भी सवारी अधिक हुईं, वहां के लिए बसों को भेजा गया जिससे परिक्षार्थी आराम से अपने जिलों को गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल