हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान : एक सितंबर को बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षार्थी लेंगे पंच संकल्प

मीरजापुर : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर पूरे भारत के पाँच लाख से अधिक विद्यालयों में एक सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी क्रम में मीरजापुर के सभी परिषदीय, माध्यमिक और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षार्थी पंच संकल्प लेंगे। गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी एवं जिला महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल ने बीएसए अनिल कुमार वर्मा को पत्रक सौंपकर सहयोग की अपील की।

जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में आयोजित हो, इसके लिए सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक विन्ध्याचल मंडल की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए राकेश कुमार मौर्य को जिला संयोजक तथा अनिल प्रकाश द्विवेदी व श्रीमती गीता सिंह को सह जिला संयोजक बनाया गया है। ये सभी ब्लॉकों में अध्यक्ष एवं महामंत्रीगण से संपर्क कर कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।

जिला महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल ने कहा कि बीआरसी पर एफएलएन प्रशिक्षण चल रहा है। ऐसे में प्रार्थना सभा के दौरान सभी बीआरसी पर भी संकल्प आवश्यक है।

पंच संकल्प के तहत विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक यह संकल्प लेंगे कि –

हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे।

हम विद्यालय की संपदा, संसाधन एवं समय को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे।

हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएँगे, जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा।

हम सभी समभाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।

हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं; अपितु चरित्र-निर्माण, आत्मविकास और समाज-सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे।

हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं; अपितु संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

हम यह दृढ़ संकल्प लेते हैं कि –
हमारा विद्यालय – हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र-निर्माण का आधार है।

यह जानकारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मीडिया प्रभारी विमलेश कुमार अग्रहरि ने दी है।

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किए निर्देश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मीरजापुर ने अपने पत्रांक संख्या: बी.एस.ए./49-50/2025-26
दिनांक: 27-08-2025 के तहत सभी विद्यालयों में हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आदेश जारी किया है।

उन्होंने कहा है कि 1 सितंबर 2025 को जनपद के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।सभी अध्यापकगण, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक अनिवार्य रूप से विद्यालय में उपस्थित रहें। विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रति स्वाभिमान, अनुशासन, स्वच्छता एवं जिम्मेदारी का संकल्प दिलाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि परिसर की साफ-सफाई एवं उचित सजावट कार्यक्रम से पूर्व पूरी कर ली जाए। कार्यक्रम से संबंधित संक्षिप्त विवरण एवं छायाचित्र उसी दिवस खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराए जाएँ।

ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय

जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें