
Orissa : ओडिशा में कटक जिले के चौद्वार क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुए एक सड़क हादसे में 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज शहर के एक अस्पलात में चल रहा है।
यह सड़क हादसा चौद्वार से कटक शहर की ओर जा रही राज्य सरकार की शहरी परिवहन सेवा की एक आम बस के छतिलगड़ के पास खड़े एक टैंकर से टकराने की वजह से हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और चालक समय पर मोड़ नहीं ले सका, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई खिड़कियों के शीशे टूटकर यात्रियों को घायल कर गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए टांगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। बाद में गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया। शेष यात्रियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।















