जैयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट में स्वैछिक रक्त -दान शिविर का आयोजन 

गाजियाबाद जैयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट, इंदिरापुरम गाजियाबाद में एक दिवसीय रक्त दान षिविर श्रीं सत्य साई सेवा संगठन,एवं ंरोटरी कल्ब गाजियाबाद के सहयोग से आयोजित किया गया। े इस रक्त षिविर का उद्घाटन प्रो0 डा0 देवेन्द्र नांरग (निदेष्क जैयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट इंदिरापुरम गाजियाबाद) श्री क्षितिज गुप्ता अध्यक्ष, रोटरी कल्ब गाजितयाबाद के साथ किया । श्री सत्य साई सेवा संगठन के युवा संयोजक अंकित मित्तल, धीरेन्द्र गुप्ता, घीरज मेसन की उपस्थ्तिि में हुआ ।

छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण एवं कर्मचारीयों ने रक्त दान किया गया । इस रक्त दान षिविर का उद्देषय मात्र शुद्ध रक्त प्रदान करना ही नही बल्कि युवाओं को समाज के लिए जागृत करना था । यह एक कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी है, जो कि जैयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑंफ मैनेजमेन्ट, इंदिरापुरम गाजियाबाद के प्रागंण में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है ।

इस अवसर पर प्रो0 डा0 देवेन्द्र नांरग ने रक्त दान की महत्वता को बताया और शैक्षिक व अषैक्षिक क्षेत्रों में जैयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट की उपल्बघियों पर प्रकाष डाला । अध्यापकगणों, रोटरी कल्ब एव श्री सत्य साई सेवा संगठन ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता को सराहा । पूरा कार्यक्रम डा0 अनिल कुमार गुप्ता, डा0 नीधि माथुर, सनंन्दी सचदेवा ,डा0 अनुभा, अभिलाषा उपाध्याय, के दिषा निर्देष में सम्पादित हुआ ।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें