
लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में 5 अगस्त को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी और युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान करेंगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने जानकारी दी कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में वैकमेट इंडिया लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड, डॉ. लाल पैथलैब्स, और श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रमुख कंपनियाँ भाग लेंगी।
चयन की प्रमुख जानकारियाँ:
- वैकमेट इंडिया लिमिटेड, मथुरा
- पद: जूनियर एसोसिएट
- योग्यता: आईटीआई पास (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन आदि)
- आयु सीमा: 18-24 वर्ष (केवल पुरुष)
- प्रशिक्षण वेतन: ₹11,500 + ₹617 (दीपावली बोनस)
- प्रशिक्षण के बाद वेतन: ₹18,796 प्रति माह
- श्रीराम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड, भिवाड़ी (राजस्थान)
- पद: ऑपरेटर
- योग्यता: आईटीआई पास या 12वीं (पीसीएम)
- आयु सीमा: 18-30 वर्ष (केवल पुरुष)
- वेतन: आईटीआई पास को ₹13,513 व 12वीं पास को ₹13,213 प्रति माह
- पदों की संख्या: 200
- डॉ. लाल पैथलैब्स
- पद: फ्लेबोटोमिस्ट (फील्ड आधारित)
- योग्यता: 12वीं (विज्ञान वर्ग)
- आयु सीमा: 18-30 वर्ष (पुरुष/महिला)
- वेतन: ₹10,000 – ₹15,000
- पदों की संख्या: 10
- श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, लखनऊ
- पद: विकास अधिकारी
- योग्यता: 12वीं या स्नातक
- आयु सीमा: 18-35 वर्ष (पुरुष/महिला)
- वेतन: ₹18,000 प्रति माह
- पदों की संख्या: 50
प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खान ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त को प्रातः समय से संस्थान में उपस्थित हों और अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएँ।
यह प्लेसमेंट ड्राइव युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में करियर की दिशा देने का सुनहरा अवसर है।