साहिबाबाद: वैशाली स्थित महागुन मेट्रो मॉल में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया | यह कैंप 7 जून तक चलेगा जिसमें बच्चों के लिए हर हफ्ते अलग अलग थीम पर एक्टिविटीज कराई जायेंगी | पहले हफ्ते में बच्चों के लिए हैण्ड पपेट मेकिंग, आउटडोर स्टिकी म्यूरल, गार्डन योगा, पॉटरी, स्टोरीटेलिंग, मास्क मेकिंग, बबल व्रैप पेंटिंग, फोम पेंटिंग और बॉल पूल जैसी एक्टिविटी आयोजित होंगी | इस मौके पर कई बच्चों ने भाग लिया और समर कैंप का लुत्फ़ उठाया | इस समर कैंप का आयोजन मॉल और नोवी नेस्ट प्रीस्कूल द्वारा किया गया है | इस कैंप में अभी तक 50 से भी ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है | कैंप में सभी बच्चों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन मॉल में उपलब्ध है जहाँ सभी बच्चे आसानी से गर्मी की छुट्टी को मस्ती के साथ नई क्रिएटीविटी भी सीख सकेंगे |
पहले दिन के एक्टिविटी में बच्चों ने मॉल में खूब मस्ती की | इस दौरान सभी बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे और अपने बच्चों को नई क्रिएटीविटी सीखता देख काफी खुश थे |
इस समर कैंप के दूसरे हफ्ते में फन और फ़ूड थीम पर एक्टिविटीज आधारित होंगी जिसमें ग्रोविंग योर ओन फ़ूड, फ़ूड क्राफ्ट्स, फायरलेस कुकिंग और पॉटलक पार्टी आयोजित होगी |
मॉल के जनरल मैनेजर फैज़ल खान ने बताया की समर कैंप बच्चों की छुट्टियों के साथ आयोजित किया गया है ताकि बच्चे इन छुट्टियों का मज़ा ले सकें | इसमें हमने बच्चों को कई प्रकार के नए आर्ट और क्राफ्ट्स सिखाने का प्रबंध किया है |















