भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित डीपीएस के तत्वावधान में आज क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर के 600 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। खास बात यह है कि इस मौके पर गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे और इस दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और छात्रों को यह संदेश दिया कि वह अपने घर के साथ साथ अपने शहर को भी साफ और सुंदर रखने के लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करे।
इसके इलावा श्री तंवर ने नगर निगम द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया। जिन में गार्बेज फैक्ट्री, होम कंपोस्टिंग, वाटर हार्वेस्टिंग तथा घर से निकलने वाले कचरे से जैविक खाद व सौन्दर्यकरण की वस्तुए बनाने पर चर्चा की। इस अवसर पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमके सिंह तथा वार्ड संख्या 100 के पार्षद संजय सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।