श्री राम कला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। 23जनवरी के दिन जब पूरा देश राममय हो रहा है तब छोटे बच्चों को श्री राम के आदर्शों को अपनाने और उनके आदर्श को जीवन में उतरने के लिए नेशनल सोल्जर परिवार के द्वारा श्री राम कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को अपने घर से श्री राम और राम मंदिर से संबंधित पेंटिंग बनाकर प्रकृति कंप्यूटर पर जमा करनी थी। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुंदर-सुंदर पेंटिंग्स बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सुंदर चित्रों को देखकर निर्णायको ने उनके चित्रों के आधार पर अपना निर्णय दिया। अचार्य आर एन केला इंटर कॉलेज में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार एवं दो प्रतिभागियों को तृतीय पुरस्कार तथा 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक संजय कुमार अग्रवाल, संतोष गुप्ता, सौरभ कश्यप ने बताया की आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है इस दिन को हमेशा याद रखने के लिए इस श्री राम कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित अरविंद शर्मा ने सभी बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलने का आशीर्वाद दिया तथा निर्णायक डॉक्टर वर्षा अग्रवाल तथा आकांक्षा वर्मा ने प्रतिभागियों के चित्र की सराहना की। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्रबंधक हर्षित अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, प्रकृति अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, हिना अग्रवाल, लतिका गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत