प्रेस व अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन: छात्र अपनी प्रतिभा से जनपद का नाम करें रोशन- एआर जैदी

  • रीजेन्सी केम्ब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सीतापुर। 22 फरवरी 2025, दिन शनिवार होटल मयूर के क्रिस्टल हाल में रीजेन्सी केम्ब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल के ओरिएन्टेशन प्रोग्राम पर प्रेस एवं अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रीजेन्सी केम्ब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल के बारे में जानकारी एवं संस्थान से जुड़ने का अवसर प्रदान करना था। कार्यक्रम का आरम्भ संस्था की हेड श्रीमती राशिदा जैदी द्वारा स्वागत भाषण से हुआ।

इसके बाद निदेशक ए.आर. जैदी एवं हेड श्रीमती राशिदा जैदी ने संस्थान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि रीजेन्सी पब्लिक स्कूल सीतापुर को केम्ब्रिज बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद केम्ब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल का स्तर प्राप्त हुआ है। रीजेन्सी अब एक केम्ब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल (सी०आई०एस०) का सदस्य है जिसमें नए छात्रों को संस्थान के विभिन्न विभागों, सुविधाओं एवं उसके लाभ से अवगत कराया।

अन्त में संस्था के अध्यक्ष एम.एफ. जैदी ने कहा हम नए छात्रों का संस्थान में स्वागत करते हैं और उन्हें रीजेन्सी केम्ब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करने के लिए हम उत्साहित है। हमें विश्वास है कि हमारे छात्र हमारे संस्थान में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में तथा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभाओं के द्वारा सीतापुर का नाम उजागर करेंगे।

अन्त में सभी को रीजेन्सी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह समेत विभिन्न मीडिया प्रभारी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सुश्री जयाराय चौधरी ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन