शांति समिति की बैठक का आयोजन: त्योहारों को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील

महसी/बहराइच l तहसील महसी थाना क्षेत्र बौंडी के जैतापुर बाजार में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, रमजान, होली एवं ईद के दृष्टिगत स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों, शोभायात्रा/जुलूस कार्यक्रम के आयोजक, DJ संचालकों के साथ शान्ति समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान उक्त त्योहारों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। बैठक में मौजूद लोगों द्वारा भी उक्त सभी त्योहारों को आपसी सहयोग से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ मनाने में पुलिस/ प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वसन दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन