भोपाल में नवरात्रि पर मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश

नवरात्रि में मांस की दुकानें बंद रखने की मांग के बीच भोपाल नगर निगम ने चार दिन मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। भोपाल नगर निगम की तरफ से धार्मिक अवसरों पर मांस बिक्री बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

नगर निगम की तरफ से चैती चांद, राम नवमी, महावीर जयंती और बुद्ध जयंती पर मांस की दुकाने बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। निगम के अनुसार 30 मार्च को चैती चांद , 6 अप्रैल 2025 को राम नवमी , 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती और 12 मई 2025 को बुद्ध जयंती के दिन भोपाल नगर निगम सीमा में सभी मांस विक्रय की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा, यदि किसी दुकान पर मांस विक्रय करते हुए पाया जाता है, तो संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई