महाकुंभ से लौट रहें श्रद्धालुओं की कार पलटी, 3 घायल

औरैया : जिले के थाना एरवाकटरा क्षेत्र के महाकुंभ से संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार मार्ग पर पड़ी मिट्टी से फिसलकर पलट गई। घटना में तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोमवार को इटावा जनपद के टड़वा इस्माइलपुर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह गांव के लोगों के साथ इको कार से प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। जैसे ही गुलालपुर गांव के पास पहुंचे तभी पाइप लाइन सही करने के लिए खोदी मिट्टी जो सड़क पर पड़ी थी। जिसके चलते कार चढ़कर फिसल गई और रोड के नीचे जा गिरी।

बता दें कि घटना में कार सवार मिथलेश कुमारी पत्नी रामलखन, विश्वनाथ पुत्र बेटालाल, दीपक पुत्र रामलखन गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से कार से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए सीएचसी ऐरवा कटरा ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को इटावा के मिनी पीजीआई सैफई के लिये रिफर कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें