Orai : सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर

Orai : उत्तर प्रदेश के उरई में कालपी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कानपुर-झांसी हाईवे पर गुरुवार काे एक बाइक सवार दंपति काे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की माैत हाे गई, जबकि पति गंभीर रुप से घायल हाे गया। घायल का कानपुर के एक अस्पताल में इलाज जारी है।

कालपी काेतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि कानपुर जिले के जूही थाना क्षेत्र के जूहीगड़ा निवासी जितेंद्र वर्मा (39) बाइक से पत्नी सुनीता वर्मा

(36) काे लेकर उरई के मोहल्ला तुलसी नगर में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही दंपति कानपुर-झांसी हाईवे पर कालपी पुल के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला सुनीता वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पति वेंटिलेटर पर हैं।

घटना के संबंध में मृतक महिधा के देवर गोलू वर्मा ने बताया कि उनके भाई और भाभी उरई एक रिश्तेदार के यहां आयोजित त्रयोदशी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। मामले में कालपी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है। काेतवाल ने बताया कि पुलिस टीम हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें