
उरई। उत्तर प्रदेश के उरई जनपद में कोंच तहसील परिसर में मंगलवार काे बैक करते वक्त तहसीलदार के वाहन से एक युवक का पैर कुचल गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तहसीलदार के तहसील आने के दौरान गेट के पास एक शराबी व्यक्ति सड़क पर लेटा हुआ था। तहसीलदार के ड्राइवर सलमान ने लापरवाही बरतते हुए गाड़ी आगे बढ़ाई, जिससे गाड़ी युवक के पैर पर चढ़ गई। युवक की चीख सुनकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि राेजाना की तरह आज जब वह अपने कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहे थे, तभी कार्यालय के बाहर चीख-पुकार मच गई। शाेर सुनकर वाे बाहर पहुंचे ताे देखा कि उनकी कार से एक युवक के पैर कुचल गए हैं। उन्हाेंने फाैरन अपनी गाड़ी से युवक काे अस्पताल भिजवाकर इलाज की पूरी व्यवस्था की।
उन्हाेंने बताया कि कार के चालक की लापरवाही से यह घटना हुई है। घायल युवक की पहचान गोखले नगर निवासी बबलू के रूप में हुई है। उसके इलाज में जाे भी खर्चा आएगा वह उठाएंगे।