
Orai : भुआ–एट सेक्शन के बीच रविवार को एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, जिससे काफी समय तक रेल यातायात बाधित रहा। गनीमत रही कि इस घटना में न तो मालगाड़ी को कोई नुकसान हुआ और न ही रेलवे ट्रैक को क्षति पहुंची।
जानकारी के अनुसार, कानपुर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी रविवार सुबह भुआ और एट सेक्शन के बीच अनकपलिंग हो जाने के कारण दो भागों में बंट गई। यह घटना सुबह करीब 8:14 बजे धगुवां रेलवे क्रॉसिंग संख्या 171 के पास हुई, जहां झटके के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई और वहीं खड़ी हो गई। इसके चलते कानपुर से झांसी की ओर जाने वाला अप ट्रैक बाधित हो गया।
मालगाड़ी के चालक और गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना झांसी कंट्रोल रूम और भुआ स्टेशन अधीक्षक राजीव निरंजन को दी। इसके बाद गार्ड और सहचालक की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को करीब 43 मिनट में दुरुस्त किया गया। इसके बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। इस दौरान ट्रेन सुबह 8:14 बजे से 8:57 बजे तक खड़ी रही, जिससे अप ट्रैक लगभग 43 मिनट तक बाधित रहा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह मालगाड़ी या किसी अन्य ट्रेन का दो हिस्सों में बंटना बहुत कम देखने को मिलता है। तकनीकी विभाग की टीम यह जांच कर रही है कि आखिर किस कारण से मालगाड़ी की अनकपलिंग हुई। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
राहिया क्रॉसिंग अनिश्चितकाल के लिए बंद
उरई। उरई–सरसोकी सेक्शन के राहिया क्रॉसिंग संख्या 185 को आवश्यक कार्य के चलते अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जा रहा है। इस क्रॉसिंग से गुजरने वाले लोगों के लिए रेलवे ने वैकल्पिक मार्ग के रूप में करमेर क्रॉसिंग संख्या 183 और इकलासपुरा क्रॉसिंग संख्या 184 का उपयोग करने की अपील की है।
राहिया क्रॉसिंग बंद होने से अजनारा, जौरा खेड़ा, विनारा और करमेर संधी गांव की ओर जाने वाले लोगों को अब तीन से चार किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) विवेक दुबे ने बताया कि राहिया क्रॉसिंग संख्या 185 पर अंडरब्रिज निर्माण का कार्य 19 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। अंडरपास का निर्माण पूरा होने के बाद इसे आमजन के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।











