
भास्कर ब्यूरो
Orai : उरई के डकोर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मटर तुड़ाई के लिए श्रमिकों को लेने जा रहे ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि हादसा उस समय हुआ जब चालक संजय (25 वर्ष) पुत्र दयाशंकर, निवासी मोहाना, ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मजदूर लेने जा रहा था। रास्ते में उसे झपकी आने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे संजय ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल संजय को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज, उरई लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान संजय ने दम तोड़ दिया।
परिजनों के अनुसार संजय परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था, जो खेती-किसानी और ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को झपकी आना और तेज रफ्तार प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।










