संसद में विपक्ष का विरोध प्रदर्शन बना मजाक का विषय, ‘लोकतंत्र’ की स्पेलिंग ने खींचा ध्यान

संसद का मानसून सत्र इन दिनों कई बड़े मुद्दों को लेकर गरमा रहा है। गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची में किए जा रहे विशेष पुनरीक्षण (वोटर वेरिफिकेशन) को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन इस विरोध के दौरान एक मामूली सी गलती ने पूरे प्रदर्शन की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए और सियासी हमला विपक्ष पर ही भारी पड़ गया।

लोकतंत्र की गलत स्पेलिंग ने दिलाई किरकिरी

संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों के हाथों में कई पोस्टर और बैनर थे, जिनमें ‘लोकतंत्र पर वार’ जैसे नारे लिखे गए थे। लेकिन एक प्रमुख पोस्टर में “लोकतंत्र” की स्पेलिंग गड़बड़ हो गई थी। पोस्टर पर “लोकतंत् र” लिखा गया था, जिसमें ‘र’ अगले शब्द से कट कर अलग दिख रहा था। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई और बीजेपी ने इसी मुद्दे को पकड़कर विपक्ष को घेरना शुरू कर दिया।

बीजेपी का तंज: जो लोकतंत्र लिख नहीं सकते…

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने X (पूर्व में ट्विटर) पर तंज कसते हुए लिखा, “वह ‘लोकतंत्र’ होता है, ‘लोकतंत् र’ नहीं।” साथ ही भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया, “जो लोग यह नहीं जानते कि लोकतंत्र कैसे लिखा जाता है, वह भी लोकतंत्र पर भाषण दे रहे हैं।”

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस न तो लोकतंत्र को बचा सकती है और न ही इसे ठीक से लिख सकती है। इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है?”

सोनिया-प्रियंका समेत कई नेता प्रदर्शन में शामिल

प्रदर्शन की तस्वीरों में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, सांसद गौरव गोगोई, और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माझी को भी देखा गया, जो संसद के मकर द्वार पर हाथ में पोस्टर पकड़े नजर आए। ‘लोकतंत्र पर वार’ लिखा हुआ यह पोस्टर अब विपक्ष की रणनीति के बजाय उनकी लापरवाही की मिसाल बन गया है।

असल मुद्दे से भटक गई बहस

विपक्ष ने अपने प्रदर्शन के जरिए बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत हो रहे कथित फर्जीवाड़े, भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य स्थिति और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी की कोशिश की थी। लेकिन एक टाइपो की वजह से असल बहस सोशल मीडिया पर ‘हिंदी की गलती’ पर केंद्रित हो गई।

ये भी पढ़ें:

8वां वेतन आयोग कब होगा लागू, चल गया पता! जानें वेतन और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी?
https://bhaskardigital.com/when-will-the-8th-pay-commission-be-implemented-we-have-found-out-know-how-much-will-be-the-increase-in-salary-and-pension/

महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल