
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इसे “पूर्वनियोजित साजिश” बताते हुए दावा किया कि बांग्लादेशी तत्वों को जानबूझकर राज्य में प्रवेश दिलाकर हिंसा कराई गई।
धार्मिक नेताओं की मौजूदगी में लगाया गंभीर आरोप
कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में, जिसमें हिंदू धर्मगुरु और मुस्लिम मौलवी भी शामिल थे, ममता बनर्जी ने कहा,
“यह हिंसा कोई संयोग नहीं, बल्कि सुनियोजित थी। इसके पीछे अमित शाह हैं। BSF की मिलीभगत से बांग्लादेशी बदमाशों को राज्य में घुसने दिया गया।”
प्रधानमंत्री से की अपील
उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि,
“प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे अमित शाह को नियंत्रित करें। वह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके बंगाल को बदनाम करने में लगे हैं।”
“कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे आप”
ममता बनर्जी ने शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा,
“मैंने आज तक उनका नाम नहीं लिया, लेकिन अब बोल रही हूं — आप कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। मोदी जी के बाद आप का क्या होगा?”
BSF की भूमिका पर सवाल
बनर्जी ने केंद्र की सुरक्षा एजेंसी BSF की भूमिका पर भी सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि अगर सीमा सुरक्षा बल चौकस था तो फिर बांग्लादेशी बदमाश राज्य में कैसे घुसे?
“क्या यह BSF की मिलीभगत नहीं है? क्या केंद्र की योजना है कि बाहर से लोगों को लाकर बंगाल में सांप्रदायिक तनाव फैलाया जाए?”
TMC का स्टैंड – वक्फ कानून के खिलाफ, लेकिन शांति से
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) वक्फ कानून के नए संशोधनों के खिलाफ है, लेकिन किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करती।
“हमें शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना चाहिए, ना कि राज्य को आग में झोंकना।”