विपक्ष मांग रहा ‘विशेष सत्र’, राहुल के बाद खरगे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

नई दिल्ली। राज्यसभा विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर अपना आग्रह व्यक्त किया था। कांग्रेस के दोनों नेताओं ने यह मांग हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के संदर्भ में उठाई है।

राज्यसभा विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने पत्र में कहा, “सभी विपक्षी पार्टियों ने विशेष सत्र की मांग की है, ताकि हम इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकें।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समय एकजुटता दिखाने का है और सरकार को गंभीरता से इस मांग पर विचार करना चाहिए। खरगे ने कहा कि देशहित में यह आवश्यक है कि सभी राजनीतिक दल मिलकर काम करें।

इससे पहले कल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर अपना आग्रह व्यक्त किया था। उन्होंने अपने पत्र में कहा, “यह जरूरी है कि लोग और उनके प्रतिनिधि पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और हाल के संघर्ष विराम पर चर्चा करें।” राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि इस अवसर का उपयोग हमारे सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए किया जाना चाहिए।

इस बीच, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने केंद्र सरकार को समर्थन दिया है। कल की घटना क्रम को लेकर उन्होंने कुछ सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि क्या भारतीय सरकार ने अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकार की है। पायलट ने कहा, “यह पहली बार हुआ है जब अमेरिका ने संघर्ष विराम की घोषणा की है।”

यह भी पढ़े : ट्रंप ने कहा- ‘कश्मीर का समाधान निकालूंगा’, क्या है अमेरिका की नई कूटनीति

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन