बागेश्वर में बच्चे की मौत पर विपक्ष का सरकार पर हमला, कांग्रेस बोली– झूठे दावों की खुली पोल

बागेश्वर: उत्तराखंड सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग नजर आ रही है। बागेश्वर जिले में डेढ़ साल के मासूम की इलाज के अभाव में हुई मौत ने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस दर्दनाक घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, और सरकार जनता को बेवजह के मुद्दों में उलझाकर असल समस्याओं से ध्यान भटका रही है।

सीएम को बताया जिम्मेदार, कार्रवाई की मांग

करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सीधे तौर पर घेरते हुए कहा”केवल जांच के आदेश देना काफी नहीं है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करें। जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी, ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।”

उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में एक मासूम को समय पर इलाज तक न मिल पाए, वहां सरकार के तमाम दावे सिर्फ शब्दों की बाजीगरी बनकर रह जाते हैं।

सरकार के लिए एक और चेतावनी

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जनता अब सब समझ रही है और अगली बार चुनाव में इसका जवाब ज़रूर देगी। उन्होंने सरकार से यह भी पूछा कि अगर हर बार लापरवाही पर सिर्फ जांच ही करानी है तो फिर जवाबदेही कौन तय करेगा?

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/

Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल