दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने का मौका, जानें कौन-से देश बन सकते हैं दाऊद का नया ठिकाना

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान छोड़कर भाग गया है। बताया जा रहा है कि वह बीते कई वर्षों से पाकिस्तान के कराची शहर में छिपा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान इस कदर घबरा गया है कि अब वह अपने आतंकी आकाओं को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने में जुट गया है। ऐसे माहौल में भारत के पास दाऊद समेत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को पकड़ने का एक बड़ा मौका है। हालांकि जब तक सीमा पर तनाव बना रहेगा, दाऊद अपनी लोकेशन लगातार बदलता रहेगा और संभव है कि वह अब भी पाकिस्तान के किसी सुरक्षित स्थान पर छिपा हो।

पहले दुबई में था दाऊद का ठिकाना

दाऊद इब्राहिम ने 1986 में भारत छोड़कर दुबई की राह पकड़ी थी। इसके बाद वह लंबे समय तक दुबई में रहा और फिर परिवार सहित पाकिस्तान जाकर बस गया। भारत के सबसे वांछित अपराधियों में शामिल दाऊद 1993 मुंबई बम धमाकों का मुख्य साजिशकर्ता है और उस पर भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के आरोप हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने उसे विशेष सुरक्षा भी दे रखी थी।

अब कहां छिप सकता है दाऊद?

दाऊद के लिए पाकिस्तान और दुबई के अलावा कई और देश सुरक्षित ठिकाने साबित हो सकते हैं। लंदन, ब्राजील, फिलीपींस, हॉन्गकॉन्ग और जर्मनी जैसे देशों को अपराधियों के लिए ‘सेफ हैवेन’ माना जाता है। खासकर लंदन और ब्रिटेन की न्यायिक व्यवस्था को जटिल और धीमी होने के कारण कई भगोड़े यहां शरण लेते हैं। इन देशों में कानूनी प्रक्रियाएं इतनी लंबी और उलझी होती हैं कि वहां से किसी आरोपी को प्रत्यर्पित करना आसान नहीं होता।

भारत के अपराधियों के लिए ‘स्वर्ग’ हैं दुबई और यूएई

पाकिस्तान, नेपाल, दुबई, कनाडा और यूएई जैसे देश भारत से फरार अपराधियों के लिए हमेशा सुरक्षित माने जाते हैं। इन देशों के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि या तो कमजोर है या है ही नहीं, जिससे इन अपराधियों को वहां छिपने में आसानी होती है। खासतौर पर दुबई और यूएई की कानून व्यवस्था अपराधियों को काफी सुरक्षा देती है और वहां से उन्हें भारत वापस लाना बेहद मुश्किल होता है।

यह भी पढ़ें: आज की रात होगी भारी! पाकिस्तान पर दोहरा हमला करेगा भारत, बॉर्डर पर आर्मी ने संभाला मोर्चा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें