
चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस के ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ अभियान के तहत अपराधियों पर की जा रही सघन कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) गुरुग्राम ने रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों — नरेश कुमार और संजय उर्फ संजीव, दोनों निवासी गांव सैदपुर, जिला नारनौल — को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी करीब 11 महीनों से फरार चल रहे थे और प्रत्येक पर ₹5,000 का इनाम घोषित था।
जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर 2024 को नारनौल अदालत परिसर में दोनों ने विरोधी गैंग के सदस्य अमित पुत्र सत्यपाल (निवासी सुराणी, जिला महेंद्रगढ़) पर जानलेवा हमला किया था। वारदात के बाद ये लगातार ठिकाने बदलते रहे। तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ टीम ने 9 नवंबर को दोनों को दबोच लिया और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें एसटीएफ इकाई बहादुरगढ़ को सौंप दिया।
आरोपी संजय उर्फ संजीव के खिलाफ लगभग 10 और नरेश कुमार के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें संगठित अपराध, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इस मामले में थाना शहर नारनौल, जिला महेंद्रगढ़ में एफआईआर संख्या 544/2024 धारा 109(1), 126, 191(2), 191(3), 61 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरियाणा पुलिस के ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत अब तक 209 खूंखार अपराधी और 1173 अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। केवल 10 नवंबर को ही 48 खूंखार अपराधी और 179 अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।
इसी अभियान के अंतर्गत पंचकूला क्राइम ब्रांच ने चोरी और अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 3 चोरी के आरोपी, 1 रैपिडो टैक्सी चालक, 1 युवक और 1 नाबालिग सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, 1 पिस्टल, 2 कट्टे और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।










