ऑपरेशन सिंदूर: सेना के शौर्य पर देशभर में गर्व, मायावती और अखिलेश सहित राजनेताओं ने कही ये बातें…

भारतीय सेना द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चारों ओर सराहना हो रही है। सेना ने इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के अंदर मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इन ठिकानों में आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर के केंद्र भी शामिल हैं। सेना की इस साहसिक कार्रवाई पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सेना के शौर्य को सलाम किया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “पाकिस्तान में नौ आतंकी अड्डों को तबाह करने वाली भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई गर्व का विषय है और यह पूरी तरह से सराहनीय है।”
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, “पराक्रमो विजयते!” — यानी पराक्रम की ही जीत होती है।

सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली, बाघ, गुलपुर, भिंबेर और शकरगढ़ में स्थित आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें