आतंकियों की रीढ़ तोड़ने के लिए Operation Sindoor…पढ़ें प्रेस ब्रीफिंग की खास बातें

भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय की ओर से संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई. इस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी भी शामिल हुईं, जिन्होंने ऑपरेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं.

प्रेस वार्ता की शुरुआत भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों की झलकियों के साथ हुई. 2001 का संसद हमला, 2008 का मुंबई हमला, उरी, पुलवामा और हाल ही में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भी इनमें शामिल रहा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पहलगाम हमले को ‘कायराना हरकत’ करार दिया और कहा कि यह हमला जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की साजिश का हिस्सा था, जिसका भारत ने सटीक और निर्णायक जवाब दिया है. आइये जानते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें…

प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम हमले की जांच में पाकिस्तान और आतंकवादियों के बीच सीधा संबंध उजागर हुआ है.
  • उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है, जिससे वे कानूनी कार्रवाई से बच निकलते हैं.
  • विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में की गई आज की सैन्य कार्रवाई पूरी तरह संतुलित, जिम्मेदाराना और किसी भी तरह से भड़काऊ नहीं थी.
  • सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए. इस दौरान खास ध्यान रखा गया कि केवल आतंकियों को नुकसान पहुंचे और किसी आम नागरिक को क्षति न हो.
  • उन्होंने बताया कि कोटली अब्बास में स्थित आतंकी कैंप, जहां 1500 आतंकियों को प्रशिक्षण दिया गया था, उसे तबाह किया गया. इसके अलावा बहावलपुर, महमूना जोया और मुरीदके स्थित लश्कर के मुख्यालय मरकज तैयबा को भी ध्वस्त किया गया.
  • विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए की गई.’
  • भारतीय सशस्त्र बलों ने कुल 9 आतंकवादी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाकर नष्ट किया.
  • ऑपरेशन के दौरान सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर और आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया.
  • हमले के स्थानों का चयन सटीक खुफिया इनपुट और रणनीतिक सावधानी के साथ किया गया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें