Operation sindoor: पहलगाम अटैक से लेकर अबतक की कहानी

Operation sindoor: 22 अप्रैल 2024 ये वो तरीख है, जिसे शायद कोई याद नहीं करना चाहेगा। ये वो स्याह दिन था, जब भारत ने हैवानियत का वो मंजर देखा जिससे सबकी रूह काँप उठी।, और हमेशा की तरह इसके पीछे था पकिस्तान में पल रहा आतंकवाद… लोगों को धर्म पूछकर गोली मार दी गयी, इंसानियत को तार तार कर, इस हमले की जिम्मेदारी लेने के लिए सामने आया, लस्कर का ऑफशूट TRF… TRF यानि द रेसिस्टेंट फ्रंट, ये लस्कर ए तैयबा का ही प्रॉक्सी है। इस हमले में 26 लोगों की जान गयी। पत्नियों के आँख के सामने उनके पति को, बच्चों के सामने उनके पिता को भी बख्सा नहीं गया। घटना के बाद सामने आये वीडियोज सुन सबके रोंगटे खड़े हो गए।

इस घटना के बाद पूरे भारत में गुस्सा था, और मांग थी की आतंक के आका पकिस्तान को जड़ से ख़त्म कर दिया जाये।…बच्चे बूढ़े, महिलाएं सब के दिल में अब बस एक ही सवाल था कि कैसे कोई ऐसी हैवानियत कर सकता है। भारत की तरफ से आतंकवाद पर कार्रवाई में हो रही देरी से सब नाराज थे और अंदर ही अंदर आग बबूला हो थे। फिर तारीख़ आयी 7 मई 2024, भारत ने एक एक करके पाकिस्तान में 9 जगहों पर हवाई हमले कर आतंकवाद के अड्डों को नेस्तनाबूत कर दिया, और इस कार्रवाई को नाम दिया गया ऑपरेशन सिन्दूर…

आधी रात हुई इस कार्रवाई का मकसद था पाकिस्तान को जवाब देना कि जिस सिन्दूर को उजाड़कर तुमने भारत के टुकड़े करने की कोशिश की हम उसी से तुम्हे जवाब देंगे। भारत की तरफ से प्रेस ब्रीफिंग के लिए आयी कर्नल सोफ़िया क़ुरैसी और व्योमिका सिंह ने ये क्लियर कर दिया था कि हम तुम्हारे जाल में नहीं फ़सने वाले, हम एक थे है और हमेशा रहेंगे।

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन वैली में हुए हमले से एक बात तो क्लियर हो गयी थी कि पकिस्तान इस आतंकवादी हमले के जरिये पूरे भारत में अशांति फैलाना चाहता था। भारत में हिन्दू मुस्लिम दंगे करवाने की भर्सक कोशिश की गयी थी, पर देश की समझदार जनता ने इसे हिन्दू मुस्लिम के नजरिये आंकने की कोशिश नहीं की। असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं ने ऐसे मुश्किल हालातों में देश की एकता को बनाये रखने में बहुत बड़ा योगदान निभाया।

7 अप्रैल को ऑप्रेशन सिन्दूर की शुरुआत से लेकर 10 मई को हुए युद्धविराम तक कई बार ऐसा हुआ जब पकिस्तान इस बात को नकारता रहा कि जिन 9 जगहों पर भारत ने हमला किया वो आतंकी अड्डे नहीं बल्कि सिविल सोसाइटी थी। पर तब तक मसूद अजहर इस बात को कबूल कर चुका था कि इस हमले में उसके परिवार के 14 लोगों की जान गयी है। बाद में वायरल हुए एक वीडियो ने पकिस्तान में पल रहे आतंक के आकाओं की पोल पूरी तरह खोल दी जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का नेतृत्व करने वाले आतंकवादी मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की मौजूदगी साफ़ देखी जा सकती है।

युद्धविराम के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक्सपोज़ करने के लिए एक और बड़ा निर्णय लिया, पाकिस्तान में आतंकवाद की पोल खोलने के लये भारत ने 7 डलिगेशन दुनिया के 33 देशों में भेजने का निर्णय किया। जिनमें सत्ता के साथ साथ विपक्ष के नेता भी शामिल है, आतंकवाद पर पाकिस्‍तान के चेहरे को बेनकाब करने की ये मुहिम अब चालू हो चुकी है, दुनिया कई के देशों के लिए डेलिगेशन रवाना हो चुका है जिसमें से एक टीम बैजयंत पांडा लीडरशिप में बहरीन गयी है। और इस टीम का हिस्सा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैं।

मनामा में भारत का पक्ष रखते हुए ओवैसी ने पाकिस्‍तान को जमकर लताड़ा है, उन्‍होंने पाक पीएम शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर की बखिया उधेड़ दी। ओवैसी ने इस मुद्दे को उठाते हुए आगे क्या कहा देखिये इस वीडियो में….

मनामा में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “…हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है ताकि दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है, दुर्भाग्य से, हमारे कई निर्दोष लोग मारे गए हैं। यह समस्या केवल पाकिस्तान से उत्पन्न होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता करना और प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह समस्या खत्म नहीं होगी।”

भारत ने जिन 7 देशों में डेलिगेशन हैं उनमें सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, डेनमार्क, यूरोपियन यूनियन, अमेरिका, पनामा, गयाना, ब्राजील, कोलंबिया, स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लात्विया, रूस, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर, यूएई, लाइबेरिया, रिपब्लिक ऑफ कांगो, सियरा लियोन, इजिप्ट, कतर, इथियोपिया और साउथ अफ्रीका शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :

मई के मानसून में डूबी दिल्ली! बारिश से मचा हाहाकार, देेखिए Video
https://bhaskardigital.com/delhi-rain-drowned-in-may2025-monsoon-havoc-watch-video/

बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/

पाकिस्तान में आम आदमी का फूट रहा गुस्सा, राष्ट्रपति की बेटी आसिफा भुट्टो पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची
https://bhaskardigital.com/pakistan-president-daughter-asifa-bhutto-attack/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी