सेना दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष को भेंट की गई ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ रिलीफ स्टेचू

जयपुर : आगामी सेना दिवस के मद्देनज़र राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को प्रसिद्ध मूर्तिकार पंकज भार्गव द्वारा निर्मित ऑपरेशन सिन्दूर रिलीफ स्टेचू भेंट की गई। यह कलाकृति भारतीय सेना एवं वायुसेना के शौर्य, समर्पण और बलिदान को समर्पित है।

मूर्तिकार पंकज भार्गव ने बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर रिलीफ स्टेचू देश की रक्षा में तैनात जवानों के प्रति कृतज्ञता, सम्मान और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इस कलाकृति के माध्यम से सेना और वायुसेना के अदम्य साहस तथा राष्ट्रसेवा की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।

रिलीफ स्टेचू के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए मूर्तिकार ने बताया कि सर्वप्रथम विषय की संकल्पना के अनुरूप स्केच तैयार किया जाता है। इसके बाद क्ले (मिट्टी) में सूक्ष्म डिटेलिंग के साथ आकृति को आकार दिया जाता है। स्वरूप पूर्ण होने पर उसका मदर मोल्ड तैयार किया जाता है, जिसके माध्यम से फाइबर अथवा मेटल में कास्टिंग की जाती है। अंत में रंग-रोगन एवं फिनिशिंग के बाद स्टेचू को अंतिम रूप प्रदान किया जाता है।

जयपुर में आगामी सेना दिवस के ऐतिहासिक आयोजन के मद्देनज़र ऑपरेशन सिन्दूर रिलीफ स्टेचू को विशेष सराहना मिल रही है। कला, शिल्प और राष्ट्रभावना का यह अनूठा संगम आमजन के साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों के बीच भी प्रशंसा का विषय बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें