ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने LoC पर की गोलाबारी, भारतीय सेना का एक जवान शहीद

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाई पाकिस्तानी सेना मंगलवार रात से ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार इलाकों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी कर रही है। इस गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। साथ ही इस गोलाबारी में अब तक चार बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 43 अन्य घायल हो गए हैं।

पाकिस्तानी गोबालबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद

पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। यह जवान हरियाणा के पलवल का रहने वाला दिनेश कुमार था, जो नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के नजदीक एक गुरुद्वारा साहिब को भी निशाना बनाया। इस हमले में अमरीक सिंह (गुरुद्वारे में रागी भाई), अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर सहित कई लोगों की मौत हो गई है। गोलाबारी के कारण आसपास के कई घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

गोलाबारी से इलाके में दहशत का माहौल है। नागरिक अपने घरों से बाहर निकलकर भूमिगत बंकरों में शरण ले रहे हैं या फिर गांवों के भीतर ही सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं। पुंछ जिले के बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर और केरनी इलाकों में भारी गोलाबारी जारी है। इस गोलाबारी के कारण अनेक घरों और वाहनों को क्षति पहुंची है।

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि, “जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजट के एल/एनके दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जो 07 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान शहीद हो गए।” इस पोस्ट में सेना ने जवान के बलिदान को श्रद्धांजलि दी है।

उधर, भारतीय सेना पाकिस्तान सेना द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर कड़ी नजर रख रही है। भारतीय सेना प्रमुख लगातार स्थानीय संरचनाओं के संपर्क में हैं और पाकिस्तानी सेना की कार्रवाइयों पर निगरानी कर रहे हैं। नियंत्रण रेखा पर भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी सेना द्वारा तोपों के इस्तेमाल का उचित जवाब देने के लिए भारतीय सेना को परिचालन स्वतंत्रता दी गई है।

इसके आलावा, कल रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में पांच आतंकवादी शिविरों पर विशेष निर्देशित हथियारों का इस्तेमाल किया। इस सटीक अभियान के बाद, पाकिस्तान ने नागरिक ठिकानों पर तोपखाने से गोलाबारी की। तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान में कुल नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। भारतीय सेना का कहना है कि इन कार्रवाइयों का मकसद क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करना है और संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वालों को उचित जवाब देना है।

यह भी पढ़े : https://dainikbhaskarup.com/explosion-in-lahore-pakistan-three-blasts-near-airport/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें