
नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयरस्ट्राइक की। जिसके बाद भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच तनातनी जारी है। आज शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक होगी।
बता दें कि पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच सैन्य जंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह पहली बड़ी वार्ता है। नीति आयोग के अनुसार, बैठक में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी राज्यों के साथ ‘टीम इंडिया’ के रूप में काम करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। इसके साथ ही बैठक में बजट 2025-26 में की गई पहलों और भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े : दिल्ली की फैक्ट्री में धमाका! इमारत गिरी, आग की लपटों से आसमान में उठा धुएं का गुबार