ऑपरेशन सिंदूर : सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के टाइम में हुआ बदलाव, अब 10.30 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस 10 बजे होनी थी, लेकिन इसके समय में थोड़ी बदलाव किया गया है. सेना अब 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इसमें विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होंगे.। ये ब्रीफिंग नई दिल्ली स्थित पीआईबी मीडिया सेंटर में आयोजित की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन भारत के तीनों सशस्त्र बलों — थलसेना, वायुसेना और नौसेना — ने मिलकर अंजाम दिया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी।

9 आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना

रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इस संयुक्त अभियान में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। ये सभी स्थल वही हैं जहां से भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई जाती थी।

सरकार ने साफ किया है कि इस ऑपरेशन में केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को क्षति नहीं पहुंचाई गई। इस पूरी कार्रवाई में भारत ने सावधानी और संयम का परिचय देते हुए केवल उन स्थानों पर हमले किए जो सीधे तौर पर आतंकी गतिविधियों से जुड़े थे।

देर शाम तक मिल सकती है और जानकारी

सेना की ओर से बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी विस्तृत जानकारी आज सुबह की ब्रीफिंग में साझा की जाएगी। इस दौरान ऑपरेशन की रणनीति, लक्ष्यों का चयन और हमलों के असर पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें