इधर ऑपरेशन सिंदूर का जश्न, उधर चंडीगढ़ से मुंबई जा रही फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप

मुंबई। देश में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच चंडीगढ़ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सहार एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर देर रात एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि चंडीगढ़ से मुंबई आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम रखा गया है।

इस धमकी के बाद फ्लाइट को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तत्काल हरकत में आईं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब तक की जांच में फ्लाइट से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां कॉल करने वाले की पहचान और धमकी के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर यह घटना ऐसे समय में हुई जब पूरा देश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में मारे गए 90 आतंकियों की मौतों का जश्न मना रहा था। दरअसल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया एक बड़ा और सटीक हमला था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की तीनों शाखाओं – थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर भाग लिया। यह 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से भारत द्वारा किया गया सबसे बड़ा सीमा पार हमला माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें