
Lucknow : अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध शाखा नीरा रावत के निर्देश पर चलाये जा रहे आपरेशन शिकंजा में 6 दिनों में 23वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
ईओडब्ल्यू के अनुसार इस विशेष अभियान के अंतर्गत मुख्यालय एवं सेक्टर स्तर पर 8 टीमें गठित की गईं जिनके सहयोग के लिए सर्विलांस टीमों को भी सक्रिय रूप से लगाया गया था। अभियान के दौरान टीमों द्वारा विभिन्न जनपदों में छापेमारी करते हुए वर्षों से फरार चल रहे आर्थिक अपराधों से संबंधित कुल 23 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदेश के चर्चित 580 करोड़ के प्रदेशीय औद्योगिक एवं निवेश निगम लिमिटेड से संबंधित थाना गोमतीनगर लखनऊ घोटाले के मास्टर माइंड शरद प्रसाद चतुर्वेदी, 71,85,600रूपये मैसर्स अवध फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, मिहीपुरवा बहराइच से संबंधित थाना मोतीपुर बहराइच के अभियुक्त राज कुमार मित्तल,.55,50,000रूपये के बालाजी कंस्ट्रक्शन्स के घोटाले में से संबंधित अभियुक्त सचिन दत्ता,रामेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी शाखा जलालाबाद शाहजहांपुर के आरोपी रविन्द्र पाल सिंह,रूपये 17.51 करोड़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज बहराइच एसआईटी मुख्यालय के वांछति अभियुक्त राजमणि वर्मा को गिरफ्तार किया गया। इस आपरेशन में कुल 23
अभियुक्तों को गिरफ्तार गया है।
यह भी पढ़े : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर नया अपडेट, दिवाली से पहले मेकर्स का बड़ा ऐलान
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत