इंदौर से दिल्ली-पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू

पश्चिम रेलवे ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से हजरत निजामुद्दीन और पटना के लिए दो स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इन दोनों ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और यह ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलेंगी।

इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल

  • ट्रेन संख्या 09309:
    • संचालन 4 अप्रैल से शुरू होगा और 29 जून तक चलेगी।
    • ट्रेन शुक्रवार और रविवार को शाम 5 बजे इंदौर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
    • हजरत निजामुद्दीन से वापसी ट्रेन संख्या 09310 हर रविवार और सोमवार को सुबह 8.20 बजे रवाना होगी और रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी।
    • इस ट्रेन का स्टॉपेज नागदा, उज्जैन, देवास, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर होगा।
    • इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

महू-पटना स्पेशल (साप्ताहिक)

  • ट्रेन संख्या 09343/09344:
    • महू से 3 अप्रैल से 26 जून तक हर गुरुवार शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शुक्रवार को शाम 5.30 बजे पटना पहुंचेगी।
    • पटना से 4 अप्रैल से 27 जून तक यह ट्रेन हर शुक्रवार रात 8.20 बजे रवाना होगी और शनिवार रात 11.20 बजे महू पहुंचेगी।
    • ट्रेन का स्टॉपेज इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर पर होगा।
    • इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को ग्रीष्मकाल के दौरान सुविधा मिलेगी और यह दोनों प्रमुख रूट्स पर यात्रा करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई