वैभव शर्मा
गाजियाबाद। जनपद में पुलिस का लंगड़ा अभियान फिर से शुरू हो गया है। सिहानीगेट थाना अंतर्गत लोहिया नगर में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई है। लोहियानगर में पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने वायरलेस पर सूचना फलैश की और पुलिस टीम ने मोटर साइकिल सवार को घेरने शुरू किया। लोहियानगर हमदर्द ग्राउण्ड में बदमाश ने खुद को घिरता देख मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस पर फायर किया जिसमें एक सिपाही विनित कुमार घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिग कि जिसमें बदमाश के बाये पैर में गोली लगी और वह गिर गया। पुलिस ने घायल सिपाही और बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश सूरज को गिरफ्तार किया है। सूरज के पास से मोटरसाइकिल और असलाह बरामद हुआ है। सूरज एक शातिर मुजरिम है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है।