ऑपरेशन लंगड़ा : दो शातिर बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना मसूरी पुलिस ने दो बदमाशों को भागते हुए गोली मारकर घायल कर दिया । जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों ही घायल बदमाशों पर आधा दर्जन के करीब मुकदमे पंजीकृत हैं और गैंगस्टर जैसे मामले में वांछित चल रहे थे।

एसीपी लिपि नागायच ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मसूरी पुलिस टीम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे अंडरपास के नीचे चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो सवार व्यक्ति कल्लू गढ़ी की तरफ से आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया। दोनो बाइक सवार नहीं रुके ओर बाइक पीछे घुमाकर ग्राम नाहल की तरफ तेजी से भागने लगे।

इसी बीच तेजी औऱ हड़बड़ी में उनकी बाइक फिसल गई और उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । बदमाशों ने पूछने पर अपने नाम शहनवाज उर्फ शादाब पुत्र कयूम निवासी मयूर विहार थाना मसूरी व दूसरे ने अपना नाम इकदाद पुत्र मेहबूब निवासी ग्राम नेकपुर थाना मुरादनगर बताया। बदमाश काफी शातिर लुटेरे हैं । जिनके कब्जे से एक चोरी की अपाचे बाइक व दो तमंचे, दो कारतूस बरामद हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई