हाथरस में ऑपरेशन लंगड़ा, एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजवी नाथ सिन्हा ने जनपद में चार्ज लेने के बाद जनपद को अपराध मुक्त करने के लिए चलाया लंगड़ा अभियान लगातार जारी है। इसके तहत पुलिस की दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक अभियुक्त घायल होने के बाद गिरफ्तार हो गया जबकि दूसरा अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग करते हुए मुखबिर से सूचना मिली कि दो अन्तर्राज्यीय बदमाश जिनके पास अवैध असलाह है। वह मोटरसाइकिल से गाँव लालगढी से तिलोठी होते हुए अलीगढ की तरफ जा रहे है। बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, कोई गंभीर घटना कर सकते है। सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर 02 बदमाश आते हुए दिखाई दिए, जिनको रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुके। पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए तिलोठी गोपालपुर से सासनी आने वाली रोड पर थाना सासनी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड हो गई।

इस मुठभेड़ के दौरान की गई जवाबी फायरिंग में राजकुमार उर्फ राजू पुत्र कालीचरन निवासी लालगढी थाना सासनी जनपद हाथरस पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया और सह-अभियुक्त संजू अंधेरे होने की वजह से फायदा उठाकर मौके से भाग गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से एक मोटरसाइकिल व अवैध असलाह-कारतूस बरामद हुआ है। बरामद मोटरसाइकिल के संबन्ध में जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है जिसके संबंध में थाना बदरपुर जनपद साउथ ईस्ट दिल्ली में अभियोग पंजीकृत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई