ऑपरेशन नॉक आउटः रेव पार्टी पर पुलिस ने मारी रेड, आयोजक व रिसॉर्ट संचालक को दबोचा

  • 63 युवक-युवतियों का कोटपा एक्ट में चालान काटा गया

जयपुर । जयपुर ग्रामीण जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव लबाना के स्टोरीज ऑर्गेनिक फार्म पर चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी करते हुए 150 से अधिक युवक-युवतियों को नशे की हालत में पकड़ा। इस दौरान अवैध शराब और स्मैक बरामद की गई। 63 युवक-युवतियों का कोटपा एक्ट में चालान काटा गया, जबकि बाकी को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया।

मौके से 17 शराब की बोतल, 506 बीयर की बोतल और 13.29 ग्राम स्मैक जब्त की गई। रेव पार्टी के आयोजक हर्षवर्धन कुमार सैनी (30) और रिसॉर्ट संचालक संजय लुहाड़िया (49) को गिरफ्तार किया गया।

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण में नशा बेचने और पिलाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन ‘नॉक आउट’ चलाया जा रहा है। इसी दौरान डीएसटी टीम को सूचना मिली कि गांव लबाना में एक रेव पार्टी आयोजित की जा रही है।

सूचना पर जयपुर ग्रामीण साइबर सेल और आरपीएस खलील अहमद के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की गई। राजस्थान में रेव पार्टियों का चलन बढ़ रहा है, जहां नशे का खुला सेवन हो रहा है। पुलिस अब लगातार ऐसे आयोजनों पर कड़ी निगरानी रख रही है और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन