उत्तराखंड में ऑपरेशन ‘कालनेमि’ होगा और सख्त, SIT करेगी पुलिस मुख्यालय से निगरानी

देहरादून : उत्तराखंड में चल रहे ऑपरेशन कालनेमि की निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय पर एसआईटी गठित की जाएगी…इसके अलावा सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री की ओर से यह भी निर्देशित किया गया है कि इस ऑपरेशन को प्रदेश भर में और सख्ती से आगे बढ़ाया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से पुलिस को निर्देशित किया गया है कि राज्य की डेमोग्राफी में बदलाव की कोशिश को शक्ति से रोका जाए साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए।


आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को कालनेमि ऑपरेशन को और सख्ती से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन निरंतर चलता रहेगा साथ ही इसकी निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर SIT का गठन होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल