ऑपरेशन कालनेमी : देहरादून में 125 से अधिक फर्जी साधु बेनकाब

देहरादून : राज्य में अपराध और धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान “ऑपरेशन कालनेमी” चलाया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान के तहत फर्जी साधु बनकर लोगों को ठगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि देहरादून में अब तक 125 से अधिक फर्जी साधुओं को चिन्हित किया गया है। ये लोग कॉलोनियों में रहकर खुद को साधु बताकर लोगों को झूठे प्रलोभन देते थे,भविष्यवाणी के नाम पर डराते थे और पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कॉलोनियों से हटाया और संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके साथ ही प्रेमनगर थामे में एक धर्मांतरण का मामला भी दर्ज किया गया है। इससे पहले रंगपोकरी में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। इन मामलों में गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की जांच जारी है पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन कालनेमी एक लगातार चलने वाला अभियान है, जिसका उद्देश्य समाज में आस्था के नाम पर हो रहे धोखाधड़ी को रोकना है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और धार्मिक आस्था के नाम पर किसी झांसे में न आएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल