![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-06T165222.109.jpg)
जयपुर । राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए 2 जनवरी से 31 जनवरी तक ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ नामक विशेष अभियान चलाया। महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस अभियान के तहत सात मुख्य बिंदुओं पर फोकस किया गया।
इनमें साइबर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी, सिम और मोबाइल ब्लॉक करने, गुम और चोरी हुए मोबाइल बरामद कर लौटाने, ठगी गई राशि होल्ड कराने, समन्वय पोर्टल पर रिकॉर्ड का अपडेट, साइबर अपराध के मामलों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और साइबर जागरूकता का प्रचार शामिल था।
अभियान के दौरान 52,317 सिम कार्ड और 27,292 मोबाइल (आईएमईआई) ब्लॉक किए गए। इसके अलावा, कुल 5,201 मोबाइल बरामद किए गए, जिनमें से 4,991 मोबाइल पीड़ितों को लौटा दिए गए। ठगी गई कुल 47.46 करोड़ रुपये में से 8.87 करोड़ रुपये होल्ड कराए गए।
पुलिस ने 543 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और 319 पर निरोधात्मक कार्रवाई की। अभियान में साइबर ठगी में इस्तेमाल किए गए 35 लैपटॉप, 58 कंप्यूटर, 847 मोबाइल, 740 सिम, 660 एटीएम और क्रेडिट कार्ड, 19 राउटर और 18 वाहन सहित 41.63 लाख रुपये नगद जब्त किए गए।
डीजीपी साहू ने बताया कि अभियान के तहत श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, जयपुर, बूंदी और जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की गई। श्रीगंगानगर में निवेश के नाम पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
डूंगरपुर में एक करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में 8 अपराधियों को पकड़ा गया। जयपुर में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह से जुड़े 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि बूंदी में 1.26 करोड़ रुपये ठगी की राशि पीड़ितों को लौटाई गई। जोधपुर में 7 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में 15 अपराधी गिरफ्तार किए गए।
अभियान के दौरान साइबर जागरूकता बढ़ाने के लिए 9,837 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 12 लाख से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। डीजीपी साहू ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की गई और जिलों को समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने इस अभियान की सफलता का श्रेय पुलिसकर्मियों के प्रयास और नागरिकों की भागीदारी को दिया।