सीतापुर में ‘ऑपरेशन क्लीन’: 50 हज़ारी इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

  • सीतापुर में कोनी घाट पर गोलियों की बौछार: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी घायल

​सीतापुर। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कड़े निर्देशों पर, आज 23 दिसम्बर को सिधौली क्षेत्र में जबरन वसूली की घटना से जुड़े एक दुर्दांत अपराधी पर शिकंजा कस दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में एसओजी और सिधौली पुलिस टीम ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया।

यह कार्रवाई तब हुई जब ग्राम बाड़ी के निकट कोनी घाट पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, इस मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने रुकने के बजाय सीधे पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं! जवाब में, पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ और गिरफ्तारी के उद्देश्य से फायरिंग की, जिसके दौरान अपराधी के बाएँ पैर में गोली लगी और वह ज़मीन पर गिर गया। मुठभेड़ के बाद पकड़े गए इस शातिर अपराधी की पहचान छोटू मिश्रा उर्फ़ सुनील मिश्रा उर्फ़ संजय मिश्रा के रूप में हुई, जिस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।

​अपाची, तमंचा और नगदी बरामद : वसूली का नेटवर्क ध्वस्त

​इस मुठभेड़ के बाद पुलिस को अपराधी के कब्ज़े से अहम सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने न केवल इस इनामी बदमाश को सलाखों के पीछे पहुँचाया, बल्कि घटना से जुड़ी एक संदिग्ध अपाची मोटरसाइकिल, एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर, दो जिंदा/खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन और 1940 रुपये नगद भी ज़ब्त किए हैं।

पुलिस का यह कदम साफ दिखाता है कि संगठित अपराध और वसूली जैसे मामलों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ ज़िले में कठोरतम कार्यवाही की नीति अपनाई जा रही है। घायल अपराधी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि पुलिस टीम (एसओजी निरीक्षक सतेंन्द्र विक्रम सिंह और सिधौली प्रभारी निरीक्षक मय टीम) ने इस बड़ी सफलता से ज़िले में अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।

यह भी पढ़े : सीतापुर : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें