12 पार्कों में ओपनजिम बन कर तैयार, 4.5 लाख में तैयार हुई एक जिम
प्रथम चरण में महापौर ने सात जिम का किया उद्घाटन
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। नगर निगम के प्रमुख पार्कों में ओपनजिम होंगी। 12 पार्कों में जिम लग कर तैयार हो चुकी है। नगर निगम मथुरा वृन्दावन क्षेत्र अंतर्गत पार्कों में ओपनजिम की स्थापना का कार्य कराया जा रहा है। शनिवार को प्रथम चरण में नगर निगम के वार्ड 28, वार्ड 34, वार्ड 42, वार्ड 45, वार्ड 46, वार्ड 50 एवं वार्ड 52 समेत कुल सात पार्कों में ओपनजिम का उद्घाटन महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देशन में नगर निगम के महापौर, अधिकारीगणों एवं क्षेत्रीय पार्षदगणों द्वारा किया गया। महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु, नगर आयुक्त अनुनय झा, महानगर अध्यक्ष भाजपा मथुरा विनोद अग्रवाल एवं पार्षद रश्मि शर्मा द्वारा वार्ड 50 में ओपन जिम का उदघाटन किया गया। नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कुल 12 पार्कों में ओपनजिम का कार्य कराया गया है, जिनमें से सात पार्कों का उद्घाटन किया गया है। शेष पांच पार्कों का उद्घाटन भी शीघ्र किया जाएगा। महापौर द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में निवासियों द्वारा पार्क में ओपनजिम की मांग की जा रही थी, जिसके क्रम में नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा 12 पार्कों में ओपनजिम की कार्यवाही की जा रही है।
एक जिम पर आ रही 4.5 लाख की लागत
एक पार्क में ओपनजिम का निर्माण लगभग 4.50 लाख रूपये की लागत से कराया जा रहा है। पार्कों के उद्घाटन अवसर पर मूलचन्द गर्ग पार्षद वार्ड 28, राजवीर सिंह पार्षद वार्ड 34, तिलकवीर पार्षद वार्ड 45, विनोद भारद्वाज पार्षद वार्ड 46, रश्मि शर्मा पार्षद वार्ड 50, राजीवराज पाठक पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 52 तथा अपर नगर आयुक्त समस्त सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता सिविल, महाप्रबंधक जल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता आदि नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।