
जौनपुर। सुभासपा अध्यक्ष और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को जन चौपाल में कहा कि अब लुटेरों के स्थान पर नायकों का सम्मान हो रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से अखिलेश यादव बेचैन रहते हैं।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों की आवाज है और सरकार की योजनाएं सीधे उन तक पहुंच रही हैं। ओपी राजभर ने कहा, “एक समय था जब लुटेरों को नायक माना जाता था, लेकिन अब इतिहास बदला जा रहा है। बहराइच की पहचान अब महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा से है, जो पिछड़ों व वंचितों के सम्मान का प्रतीक है।”
अखिलेश यादव रात भर रहते हैं बेचैन – ओपी राजभर
ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से सपा मुखिया अखिलेश यादव रातभर बेचैन रहते हैं। उन्होंने कहा कि सुभासपा उस वर्ग की आवाज है, जिसे केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया।
राजभर ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब गरीबों तक सीधा पहुंच रहा है। अभी तक 15 लाख से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। साथ ही, 51 अल्पसंख्यक वर्ग के युवा आईएएस बन चुके हैं। बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का लोन भी दिया जा रहा है।