एनसीआर के आठ जिलों में ही कोरोना के एक तिहाई ऐक्टिव केस, अब तक इतनो ने गवाई जान

नोएडा : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले जिले कोरोना का केंद्र बन गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एनसीआर के आठ जिलों में ही यूपी के एक तिहाई ऐक्टिव कोरोना मरीज हैं। इन आठ जिलों में ही कोरोना के कुल 2166 ऐक्टिव केस हैं। इन आठ जिलों में ही कोरोना के कुल 186 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यूपी के आठ जिले गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मरेठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली दिल्ली एनसीआर में शामिल हैं। बुधवार तक की स्थिति के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के कुल 19,557 मामले हैं जबकि ऐसे मरीजों की संख्या 6,375 है, जिनका अभी इलाज चल रहा है। उनमें से 2166 मामले (33.97 प्रतिशत) एनसीआर जिलों के हैं।

नोएडा में सबसे ज्यादा 654 कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, नोएडा में अधिकतम ऐसे 654 मरीज हैं, जिनका अभी उपचार चल रहा है। वहीं, हापुड़ में 318, मेरठ में 248, बुलंदशहर में 226, मुजफ्फरनगर में 87, बागपत में 77 और शामली में 55 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

बुधवार तक जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, राज्य में अभी तक कोविड-19 से संबंधित 596 मौतें हुई हैं। आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 186 मौतें (31.20 प्रतिशत) मौतें एनसीआर जिलों में हुईं। इसके अनुसार सबसे ज्यादा मौतें मेरठ (76) में हुईं, उसके बाद गाजियाबाद में 49, बुलंदशहर में 20, गौतम बुद्ध नगर में 19, हापुड़ में 11, मुजफ्फरनगर में 7, बागपत में 3 और शामली में 1 मरीज की मौत हुई है।

यूपी में 12586 मरीज हुए ठीक
देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। हर 24 घंटे पर अपडेट किए गए आंकड़े से यह भी पता चला है कि अब तक राज्य भर में 12,586 कोविड-19 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं और इनमें से एनसीआर के आठ जिलों में 2,924 (23.23 प्रतिशत) मरीज ठीक हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें