भारत‑साउथ अफ्रीका वनडे मैच के लिए आज शाम पांच बजे से फिर शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को दूसरा वन डे मैच खेल जाएगा। इस मैच के लिए दूसरे चरण की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की साइट आज शुक्रवार शाम 5 बजे से खोल दी जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने टिकटजिनी डॉट इन को जिम्मेदारी दी है। इससे पूर्व 22 नवंबर को शाम 5 बजकर 4 मिनट पर बुकिंग साइट ओपन होने के बाद 5 बजकर 20 मिनट पर ही बंद कर दिया गया था। इस 16 मिनट में ही 18 हजार टिकटों की बुकिंग का दावा क्रिकेट संघ ने किया है।

संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया था कि बुकिंग साइट पर एकाएक बढ़े दबाव के कारण सर्वर जाम होने का खतरा था, इसलिए पहले चरण की साइट बंद करने के बाद दूसरे चरण की बुकिंग आज शुक्रवार को शुरू कर दी जाएगी। इस दूसरे चरण में भी एक आईडी पर केवल चार टिकटें दी जाएंगी। टिकट बुक होने के बाद इसके फिजिकल टिकट के लिए ऑनलाइन बुक कराने वालों को अपने स्मार्टफोन के साथ राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के काउंटर में आना होगा। यह काउंटर 24 नवंबर से खोला गया, जो 2 दिसंबर को शाम तक रहेगा। 50 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में क्रिकेट संघ ने 46 हजार टिकटों के बिक्री की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : कोडीन युक्त कफ सिरफ मामले में वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के 87 फर्म के लाइसेंस निलंबित…पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें