
Online Gamimg Bill : राज्यसभा में आज विपक्ष के हंगामे के बीच ऑनलाइन गेमिंग बिल पास हो गया।
गुरुवार को मानसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे शुरू हुई। इसके बाद सदन में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पेश किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिल पेश किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग की समस्या ड्रग्स जैसी लत बन चुकी है और इसमें कई लोग अपनी जीवनभर की कमाई गंवा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने हाल के समय में ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े मामलों और उनके चलते लोगों की आत्महत्या के मामलों की जानकारी दी।
राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच खरगे ने फिर से एसआईआर के मुद्दे पर बोलने की कोशिश की तो सभापति ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने खरगे के प्रति नाराजगी जाहिर की। इससे दोनों के बीच बहस भी हुई।
यह भी पढ़े : कल बंगाल जाएंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में दिलीप घोष को फिर नहीं मिला निमंत्रण