
झांसी: ऑनलाइन गेम पबजी और फ्री फायर की लत ने एक युवक की जान ले ली। झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में 30 वर्षीय फूलसिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वह पर्सनल लोन के बोझ से दबा हुआ था, जिसे उसने घरवालों से छिपाकर लिया था।
परिजनों के अनुसार, फूलसिंह प्राइवेट जॉब करता था और ऑनलाइन गेम्स का आदी था। गेम के चलते वह न परिवार से बातचीत करता था और न ही रिश्तेदारों से मिलता-जुलता था। उसने एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था, जिसकी कुछ किश्तें चुका चुका था, लेकिन दो किश्तें बाकी थीं। आशंका जताई जा रही है कि गेमिंग की लत पूरी करने के लिए उसने यह लोन लिया था और जब किश्तें भरने में असमर्थ हुआ, तो उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया।
घटना का पूरा विवरण
फूलसिंह के साले धर्मेंद्र ने बताया कि 3 मार्च को वह खेत से लौटने के बाद अचानक उल्टियां करने लगा। पूछने पर उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां आईसीयू वार्ड में उसका इलाज चला, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
परिवार का कहना है कि मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि उसने फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन ले रखा था, लेकिन इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। उसकी लत इस कदर बढ़ चुकी थी कि फोन करने पर भी वह किसी से बात नहीं करता था और न ही कोई काम करता था।
परिवार में मातम, पुलिस कर रही जांच
फूलसिंह की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। सात साल पहले हुई शादी के बाद उसकी पत्नी और छह साल का बेटा अब बेसहारा हो गए हैं।
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पारिवारिक तनाव से आत्महत्या की बात सामने आई है। सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह घटना ऑनलाइन गेम की बढ़ती लत और आर्थिक दबाव के कारण होने वाले मानसिक तनाव की ओर इशारा करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि युवा वर्ग को इस तरह के गेम की लत से बचाने के लिए जागरूकता जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।