ऑनलाइन फ्रॉड : न कॉल न ओटीपी, पुलिस विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर से 99 हजार उड़ाए

जोधपुर। जोधपुर स्थित सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य से 99 हजार की ठगी हो गई। अज्ञात शख्स द्वारा उनके खाते से दो बार रुपये निकाल लिए गए। पूर्व में परिवाद दिया गया था, मगर राशि होल्ड के साथ रिफंड नहीं हो पाई। रुपये मध्यप्रदेश से निकलना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मंडोर पुलिस ने इसमें अग्रिम अनुसंधान आरंभ किया है।

मंडोर थाना प्रभारी एवं एसआई अरूणा ने बताया कि मूलत: तमिलनाडु हाल लालबाग नागौरी गेट निवासी डॉ. रुफश डी पुत्र एस देवेएरायकम ने रिपोर्ट दी है। वे सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा विश्वविधालय में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है।

मामले के अनुसार 2 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12.38 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें पता लगा कि उनके एसबीआई एकाउंट से 95 हजार रुपये निकाले गए है। बाद में 4 हजार और निकाल लिए गए।

इस पर उनके द्वारा तत्काल एसबीआई को शिकायत दी गई। फर्जी तरीके से रूपए निकलने के बाद उनके द्वारा अपने डेबिट कार्ड, एटीएम, एसबीआई ऑनलाइन पैमेट लिंक को ब्लॉक कर दिया गया। मैसेज राहुल एस नाम से आया हुआ था। उनका कहना है कि उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया फिर से खाते से रुपये निकाल लिए गए।

एसआई अरूणा का कहना है कि रुपये संभवत: मध्यप्रदेश से निकाले गए है। यह भी प्रतीत हो रहा है कि खातों को किराए पर लेने वालों की यह कारस्तानी हो सकती है। फिलहाल जांच की जा रही है। परिवादी की राशि भी होल्ड नहीं हो पाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन