ऑनलाइन फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़, नकली उत्पादों से बदलते थे महंगे गैजेट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन प्रोडक्टर खरीदने में की जा रही फ्रॉड गिरी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नकली उत्पादों से बदलने वाले एक गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह की वजह से एक गोदाम को 8.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेवा प्रदात्ता कंपनी के डिलीवरी बॉय उमेश (22) और सनी कुमार (23) के रूप में हुई है। उनके पास से 3 स्मार्टवॉच और तीन ईयरपॉड व उनके चार्जर बरामद भी हुए हैं, साथ ही पुलिस ने नकली उपकरण भी जब्त किए हैं।


बता दें कि एक गोदाम मालिक और उत्तम नगर निवासी सनी कुशवाह ने एक ई-एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनके डिलीवरी एजेंट उमेश ने एक सहयोगी के साथ मिलकर नकली उत्पादों के बदले महंगे स्मार्टवॉच और ईयरपॉड चुरा लिए गए हैं।जब पुलिस टीम ने मालवीय नगर में स्थित एक फ्लैट छापा मारा, तो उमेश का पता चला था, जिसके बाद उसे प्रेम नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अधिकारी ने बताया उमेश द्वारा खुलासे के आधार पर पुलिस ने मालवीय नगर स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा था, जहां से सनी कुमार को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही घर से चोरी के सामान भी बरामद कर लिए गए, पूछताछ के दौरान उमेश ने पुलिस को बताया कि वह एक ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम में काम करता था उसके साथ 2 अन्य लोगों ने इस गिरोह में शामिल है। चोरी किए गए उत्पाद बिहार में समस्तीपुर भेजे गए, जहां आरोपियों के एक अन्य सहयोगी अमर ने उन्हें एक मोबाइल फोन विक्रेता से संपर्क करवाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें