भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस ने फर्जी प्रपत्र तैयार कर बॉडी मसाज सेन्टर के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधडी कर पैसा हडपने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्र में मानिकपुर मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्वालियर बाईपास रोड पर 3 व्यक्ति बन्द पडे बैजनाथ ढाबा के पास खडे है जो कि बॉडी मसाज सेन्टर के नाम पर लोगो से धोखाधडी कर अपने बताये हुए खातों में फोन-पे के माध्य़म से पैसे डलवाते है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ग्वालियर बाईपास रोड स्थित बैजनाथ ढाबा के पास पहुची तो पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देख कर वहॉ खडे तीनों व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर सोनू राजपूत पुत्र राजेन्द्र राजपूत निवासी ग्राम पूरा बीरबल थाना चित्राहाट आगरा, बन्टू निषाद पुत्र रामनरेश निवासी रीठाई थाना पिंढौरा आगरा, यदुनाथ राजपूत पुत्र भगवान सिंह निवासी मडैयान फकीरी बलरई इटावा को पकड लिया गया। आरोपियों के पास घटना में प्रयुक्त 8 मोबाइल, 5 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, एक फर्जी पहचान पत्र, एक प्लाट बुकिंग रसीद, 2 बैंक स्टेटमेन्ट व 2,32,420 रुपये नगद बरामद हुए। इस सफलता में रणबहादुर सिंह प्रभारी थाना इकदिल, उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह, हे.का. कुलदीप सिंह, का. अजश्रय सिंह, का. अमित कुमार, का. संदीप यादव, का. नितिन कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
खबरें और भी हैं...
राहुल गांधी ने झारखंड में बहुमत को बताया ‘संविधान की जीत’
झारखंड चुनाव, बड़ी खबर, महाराष्ट्र चुनाव
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर