Pro फीचर्स वाला OnePlus टैबलेट जल्द होगा लॉन्च, शानदार फीचर्स से लैस होगा टैबलेट

OnePlus जल्द ही अपना नया टैबलेट OnePlus Pad 2 Pro लॉन्च करने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, यह डिवाइस 13 मई को सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा। इसके बाद इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट, जिसमें भारत भी शामिल है, में उतारा जा सकता है।

शानदार फीचर्स से लैस होगा टैबलेट
OnePlus Pad 2 Pro में दमदार 12,140mAh बैटरी दी जा सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (Elite) प्रोसेसर देखने को मिलेगा। टैबलेट को कंपनी चार स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है:

  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
  • 12GB RAM + 512GB स्टोरेज
  • 16GB RAM + 512GB स्टोरेज

डिज़ाइन और डिस्प्ले
डिवाइस को Deep Sea Blue और Ice Silver कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 13.2 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोलूशन 2400 x 3392 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट होगा।

कैमरा और सॉफ्टवेयर
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह टैबलेट Android 15 बेस्ड ColorOS पर काम करेगा।

Oppo Pad 4 Pro का रीब्रांड वर्जन
बताया जा रहा है कि OnePlus Pad 2 Pro असल में Oppo Pad 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे कुछ समय पहले सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था।

OnePlus 13s भी जल्द होगा भारत में लॉन्च

इसके साथ ही OnePlus भारत में एक और स्मार्टफोन OnePlus 13s को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 (Elite) चिपसेट से लैस होगा और इसमें 50MP के दो रियर कैमरे, 6,260mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। माना जा रहा है कि यह फोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन होगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने पकड़े दो पाकिस्तानी जासूस, सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन